कानपूर हिंसा मामला : पुलिस कमिश्नर-DM ने किया पैदल मार्च, उपद्रवियों के खिलाफ NSA के तहत होगी कार्रवाई…

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि किसी भी उपद्रवी को कोई रियायत नहीं मिलेगी. इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जो दूसरे उपद्रवियों के लिए नासूर बनेगी. पैदल मार्च के दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा कि उपद्रवियों पर रासुका लगाया जाएगा और पुलिस जांच में जुटी है.

शुक्रवार को कानपुर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा को लेकर एक तरफ जहां चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात है तो वहीं अब पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जोर-शोर से जुटी हुई है. कानपूर हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 3 FIR दर्ज की है.

इन FIR में 1 हजार अज्ञात अराजक तत्वों समेत 40 नामजद आरोपियों के नाम शामिल हैं. मामले को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए, पुलिस का आला अधिकारियों और जिलाधिकारी ने पैदल मार्च किया.

इस दौरान पुलिस ने जांच-पड़ताल के लिहाज से लोगों से पूछताछ भी की और जल्द कार्रवाई करने को कहा. पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी कि पुलिस ने अब तक 18 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और बाकी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि किसी भी उपद्रवी को कोई रियायत नहीं मिलेगी. इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जो दूसरे उपद्रवियों के लिए नासूर बनेगी. पैदल मार्च के दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा कि उपद्रवियों पर रासुका लगाया जाएगा और पुलिस जांच में जुटी है.

जल्द ही हर एक आरोपी सलाखों के पीछे होगा. बहरहाल, झड़प के शनिवार को कानपुर में जनसमान्य गतिविधियां सुचारु रूप से चल रहीं है लेकिन मौके पर PAC का कड़ा पहरा है.

Related Articles

Back to top button