
कासगंज जनपद में आज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है,जहां पुलिस ने बीती रात जुए के अड्डे पर एक स्पेशल अभियान चलाकर एक साथ 32 जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,आपको बता दें जनपद कासगंज में बीती रात एसपी कासगंज रोहन पी बोत्रे के निर्देश में एएसपी व सीओ सहावर के नेतृत्व में जुए के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया था।
जिसमे पुलिस टीम ने ढोलना थाना क्षेत्र में जुए के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 32 जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिनके पास से पुलिस ने एक लाख से अधिक कैश बरामद किया है और साथ ही 5 तमंचे व 20 मोटरसाइकिल बरामद की है,वही एसपी कासगंज रोहन पी बोत्रे ने इस कार्रवाई के बाद साफ कर दिया है कि जनपद में किसी भी तरह के जुए व सट्टे के अवैध कारोबार को पनपने नही दिया जाएगा।वही एसपी ने इस कार्रवाई के बाद इलाका चौकी प्रभारी गोपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।