Kashi : PM Modi ने दी 1800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, 43 परियोजनाओं का लोकार्पण

पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं, यहां पर पीएम मोदी ने काशीवासियों को कई बड़ी सौगाते दी हैं. काशी में पीएम मोदी ने 43 परियोजनाओं का लोकार्पण किया वहीं काशी को करीब 1800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी दी.

Desk : पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं, यहां पर पीएम मोदी ने काशीवासियों को कई बड़ी सौगाते दी हैं. काशी में पीएम मोदी ने 43 परियोजनाओं का लोकार्पण किया वहीं काशी को करीब 1800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी दी.

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए. इसके बाद पीएम ने कहा कि काशी की तस्वीर में विरासत और विकास भी है. काशीवासियों, यूपी के लोगों का अभिनंदन दिव्य,भव्य, नव्य काशी में विकास के काम जारी है काशी हमेशा के जीवंत,निरंतर प्रभावमान रही है.

पीएम ने कहा कि भव्य काशी में विकास का उत्सव चल रहा है 1 प्रोजेक्ट खत्म होता है, 4 नए शुरु हो जाते है. आज पीएम नरेन्द्र मोदी काशी मे रहे और काशी के विकास के लिए कई सौगातें दी. विधान सभा चुनाव के बाद से पीएम मोदी का ये पहला दौरा है. इस दौरे को 2024 में होने वाले अगामी चुनाव की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button