बीजेपी पर जमकर बरसे केजरीवाल, बोले BJP ने ऑपरेशन लोटस के लिए 800 करोड़ रुपए रखे

दिल्ली : आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रहे वाक् युद्ध के बीच आज दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने विधानसभा में बीजेपी पर जमकर सियासी वार किए, विधानसभा के विशेष सत्र में बोलते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल के निशाने पर बीजेपी की केंद्र सरकार रही। मनीष सिसोदिया पर हुई सीबीआई रेड के बाद यह पहला मौका है जब विधानसभा में केजरीवाल बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे।

विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने कहा की दिल्ली सरकार को गिराने की साजिश की जा रही थी. केजरीवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाहर के लोग दिल्ली के सरकारी स्कूल देखते है.अमेरिका तक में दिल्ली के स्कूलों की तारीफ हो रही है, हमारी सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली। दुनिया में दिल्ली सरकार के कामों की चर्चा हो रही है और केंद्र की सरकार दिल्ली की सरकार को गिराने में लगी हुई है।

केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का बचाव करते हुए कहा कि सिसोदिया पर लगाए गए सभी आरोप झूठे है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस के भी आरोप लगाए और कहा कि BJP ने ऑपरेशन लोटस के लिए 800 करोड़ रखे है। केजरीवाल ने कहा कि 40 विधायकों को 20-20 करोड़ में खरीदने की कोशिश की गई।

उन्होंने सीबीआई रैड और सारी कार्यवाही को गुजरात चुनाव से जोड़ते हुए खा कि हम गुजरात चुनाव लड़ रहे इसलिए ये हो रहा है, हमारे विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर दिया गया। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम गुजरात चुनाव नहीं लड़ेंगे तो सारी जांचें बंद हो जाएगी। इसके साथ ही विधानसभा में उन्होंने एक आंकड़ा पेश किया और कहा की पिछले कुछ साल में BJP ने 277 MLA खरीदे है।

Related Articles

Back to top button