गाना डिलीट होने पर भड़के खेसारी लाल यादव, बोले इंडस्ट्री की ईंट से ईंट बजा दूंगा

भोजपुरी : खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal yadav ) भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता है, उनके गाने और फिल्में काफी पसंद की जाती है, हाल ही उनके रिलीज हुए गाने ‘बोन्धु तीन दिन 2.0’ ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए है और यूट्यूब पर गाने को 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। उनका यह गाना नवरात्री पर रिजीज हुआ था.

इस गाने में उनके साथ शिल्पी राज भी नजर आई थी जोकि भोजपुरी की जानी मानी सिंगर है.दोनों ने मिलकर इस गाने का जमकर प्रमोशन भी किया था. एक इंटरव्यू के दौरान खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री पर अपना गुस्सा जाहिर किया,उन्होंने कहा कि किसी की प्लानिंग को बर्बाद मत करो अगर किसी को बर्बाद करना है तो अपनी मेहनत और ऊर्जा से करो, उन्होंने आगे कहा की भोजपुरी इंडस्ट्री में किसी के अंदर पॉवर नहीं है जो उनके साथ डांस और गाना गाकर देखे.

आपको बता दे कि खेसारी लाल यादव के गाने यूट्यूब से हटाए गए थे, इसी पर अभिनेता ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा की वो एक महीने में 20 से जयादा गाने गाते है, आप कितने डिलीट करेंगे?, उनकी सारेगामा, वेव, स्पीड रिकॉर्ड से कोई डील नहीं है. खेसारी वर्ल्ड भी यूट्यूब चैनल है. यहाँ क्यों कोई गाना क्यों नहीं बंद करते। यहाँ कोई करके दिखाए, मैं उसकी धज्जियाँ उड़ा दूंगा.

Related Articles

Back to top button