खुदा हाफिज 2 का गाना ” Haq Hussain ” हुआ रिलीज़, गाना सुन फैन्स बोले वाह !

विद्युत् जामवाल की मूवी Khuda Hafiz 2 का गाना बीते को रिलीज़ हुआ है. इस गाने को Sajj Bhatt ने गया है. इसके Lyrics Shabeer Ahmad औरAyaz Kohli ने लिखे है.
फिल्म में मुख्य भूमिका में विद्युत् जामवाल और शिवलीका ओबेरॉय नज़र आएंगे.
फिल्म का ट्रेलर से स्टोरी का अंदाज़ा आप लगा सकते है.फिल्म की स्टोरी, लोकेशन, सब बेहद यूनिक है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. जिसे देखकर लोगो को फिल्म का इंतज़ार है.

इसके पहले साल 2020 में फिल्म खुदा हाफिज ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था. इस फिल्म ने Ott प्लेटफार्म पर भी काफी अच्छी कमाई की थी. इसके साथ ही विद्युत् के फैंस को उनकी इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतज़ार है.विद्युत् जामवाल के लुक्स, बॉडी और पर्सनॅलिटी के काफी चर्चे है. लोगो को उनकी फिल्मे काफी पसंद आती है, क्यूंकि उनमे रोमांस, ड्रामा , के साथ- साथ ढेर सारा एक्शन भी होता है.

Related Articles

Back to top button