भारत और न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल को बनाया जा सकता है कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड टीम इसी महीने तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आएगी। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई टी20 सीरीज में कुछ सीनियर प्लेयर्स को आराम दे सकती है। जिसके बाद केएल राहुल को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड टीम इसी महीने तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आएगी। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई टी20 सीरीज में कुछ सीनियर प्लेयर्स को आराम दे सकती है। जिसके बाद केएल राहुल को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।

आपको बता दे कि इस सीरीज के लिए जिन सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है, उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में हार के बाद मीडिया से बात करते हुए जसप्रीत बुमराह ने बायो-बबल में खिलाड़ियों के रहने की मजबूरी और उससे होने वाले मानसिक थकान का जिक्र किया था। साथ ही बुमराह ने कहा था, ‘कभी-कभी आपको एक ब्रेक की जरूरत होती है।

बता दे कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली इस सीरीज का पहला टी20 मैच 17 नवंबर को जयपुर में जबकि दूसरा टी20 मैच 19 नवंबर को रांची और तीसरा मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएंगा। वहीं पहला टेस्ट मैच 25 से 29 नवंबर को कानपुर में जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएंगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV