
लखनऊ- अपने दशक के सुपरस्टार सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. सैनन ने अपनी जिंदगी के बारे में मीडिया से खुलकर बातचीत की। शैनन ने मीडिया से बात करते हुए कहा मैं जब 14-15 साल की थी और नया नया सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया था तक कई ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. इससे परेशान होकर मैंने खुद को ही नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया था. शैनन ने कहा उस वक्त उनको जरा भी अंदाजा नहीं था कि वो जो गलती कर रहीं हैं वह उनके लिए नुकसानदायक होगी।
उन्होंने स्वीकर किया कि ट्रोल्स कि वजह से खुद को नुकसान पहुंचाना उनकी सबसे बड़ी गलती थी। शैनन ने बताया कि उस समय उनको जरा भी अंदाजा नहीं था कि वो लाइफ की कितनी बड़ी गलती कर रही थीं. उन्होंने कहा ट्रोल्स की बातों को मैं बहुत सीरियसली लिया करती थी। यही मेरी लाइफ की बड़ी गलती थी।
उन्होंने बताया उस दौर में भगवान की दया-कृपा से मेरे साथ फैमिली और दोस्त थे। जिन्होंने मुझे इस डार्क फेज और ट्रोल्स से बाहर निकलने में काफी मदद की. वो मेरे लिए बहुत बड़ी सीख थी. अब इस दौर में हूं कि दूसरे लोगों की मदद करती हूं।
शैनन ने कहा मैं सबको बताना चाहती हूं कि किसी भी चीज का अंत नहीं होता है। हमेशा जब आप को सब कुछ खत्म लगें, तो यह याद रखें कि हर सुरंग के आखिर में एक रोशनी हैं और मैं इस दौर से गुजर चुकी हूं। मैं समझ चुकी हूं कि डिप्रेशन क्या होता है।
गौरतलब है कि शैनन भी एक सिंगर हैं इसके अलावा वो हॉलीवुड की फिल्म द बिग फीड में भी वो काम कर चुकी हैं। अब वो फिलहाल बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। शैनन कुमार सानू की गोद ली गई बेटी हैं। सिंगर कुमार सानू की पहली पत्नी से तीन बच्चे हैं जिनका नाम जिको, जस्सी और जान कुमार है। वहीं सानू की दूसरी पत्नी से एक बेटी हैं एना और शैनन गोद हुई बेटी हैं।