‘UP सरकार में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल फेल…’, Budaun डबल मर्डर केस में शिवपाल यादव का बयान

शिवपाल यादव आज संभल दौरे पर हैं। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बदायूं डबल मर्डर पर प्रतिक्रिया देते हुए BJP सरकार पर हमला बोला है।

बदायूं में हुए दो मासूम बच्चों की हत्या के मामले में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने प्रतिक्रिया दी है। बुधवार यानी 20 मार्च को शिवपाल यादव ने इस मामले पर मीडिया से बातचीत की है। इस बातचीत में उन्होंने बदायूं में हुए डबल मर्डर केस पर दुख जताते हुए पुलिस-प्रशासन से सख्त एक्शन की मांग की है। इस बीच उन्होंने भाजपा सरकार को भी आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि, “BJP सरकार में लॉ-एंड-ऑर्डर बिल्कुल फेल हो चूका है।”

अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस पर BJP का खुल गया पोल – शिवपाल यादव

दरअसल शिवपाल यादव आज संभल दौरे पर हैं। जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बदायूं डबल मर्डर के बारे में सवाल पर जवाब देते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि, “बदायूं की घटना बहुत दुखद और निंदनीय है। इस घटना से पता चलता है कि भले ही भाजपा सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात करती है मगर इस सरकार में कानून व्यवस्था एकदम फेल हो चुका है। इनके नेतृत्व में लॉ-एंड-ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

‘एनकाउंटर के लिए पुलिस को बधाई, लेकिन खुलासा जरूरी…’ – शिवपाल यादव

उन्होंने आगे हत्यारोपी साजिद के एनकाउंटर में मारे जाने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इस कार्रवाई पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को बधाई दिया। प्रशासन और पुलिस प्रशासन को बधाई देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि, “इस घटना का पर्दाफाश होना बहुत जरुरी है। ये पता लगाना बहुत जरूरी है कि आखिर इस तरह की घटनाएं क्यों घटित हो रही हैं। एक आरोपी अभी फरार है और एक का एनकाउंटर हुआ है। इसका खुलासा जरूर होना चाहिए।”

यहां जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बदायूं में स्थित सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते मंगलवार यानी 19 मार्च की रात दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्या में पास ही के सलून संचालक साजिद-जावेद को आरोपी करार दिया गया। दोनों ने घर में घुसकर अपने ही पडोसी के दो बच्चों को धारदार हथियार से काट डाला। जिसके बाद इस डबल मर्डर के वारदात से ग्रामीणों के बीच आक्रोश का माहौल पैदा हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें भी सामने आई। जिसके बाद घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और देर रात एक आरोपी साजिद को एनकाउंटर में मारा गिराया। जबकि, दूसरा आरोपी जावेद अभी फरार चल रहा है। उसकी तलाश में पुलिस टीम अभी भी जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button