
मेरठ- हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज का मामला लगातार गरमाता जा रहा है.वहीं हापुड़ प्रकरण को लेकर वकील उग्र हो गए है. मेरठ में भी हापुड़ प्रकरण को लेकर वकील उग्र हुए है.
मेरठ- हापुड़ प्रकरण को लेकर वकीलों का विरोध प्रदर्शन, बेगम पुल से लेकर बच्चा पार्क तक किया प्रदर्शन, हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन, वकीलों ने किया शहर जाम जगह जगह धरना प्रदर्शन, बेगमपुल,अम्बेडकर चौक होते हुए पहुंचे कलेक्ट्रेट, अधिवक्ताओं ने पैदल मार्च कर… pic.twitter.com/Kfw4B6dXLI
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 13, 2023
बेगमपुल से लेकर बच्चा पार्क तक विरोध प्रदर्शन किया गया है. हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया गया है. वोट की चोट नारेबाजी करते हुए वकीलों का हंगामा हुआ. वकीलों ने शहर जाम जगह जगह धरना प्रदर्शन किया. बेगमपुल,बच्चा पार्क,इविज़ चौपला ,अम्बेडकर चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे.
अधिवक्ताओं ने पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया. सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. प्रदर्शनकारियों की ओर से कहा गया है कि मांगे पूरी ना होने तक हड़ताल जमकर हंगामा जारी रहेगा.सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे थे.