हापुड़ मामले को लेकर वकील हुए उग्र, वकीलों ने जगह-जगह किया प्रदर्शन

बेगमपुल से लेकर बच्चा पार्क तक विरोध प्रदर्शन किया गया है. हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया गया है.

मेरठ- हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज का मामला लगातार गरमाता जा रहा है.वहीं हापुड़ प्रकरण को लेकर वकील उग्र हो गए है. मेरठ में भी हापुड़ प्रकरण को लेकर वकील उग्र हुए है.

बेगमपुल से लेकर बच्चा पार्क तक विरोध प्रदर्शन किया गया है. हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया गया है. वोट की चोट नारेबाजी करते हुए वकीलों का हंगामा हुआ. वकीलों ने शहर जाम जगह जगह धरना प्रदर्शन किया. बेगमपुल,बच्चा पार्क,इविज़ चौपला ,अम्बेडकर चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे.

अधिवक्ताओं ने पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया. सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. प्रदर्शनकारियों की ओर से कहा गया है कि मांगे पूरी ना होने तक हड़ताल जमकर हंगामा जारी रहेगा.सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे थे.

Related Articles

Back to top button
Live TV