इंडिया गठबंधन के नेता बोले- अपना नुकसान करके भी हम INDIA को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग अपने आप को भगवान से भी बड़ा समझने लगे हैं और जब कोई खुद को भगवान से भी बड़ा समझता है

मुंबई- मुंबई में इंडिया गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला. यहां इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने एकुजट होकर चुनावी रणनीति को तैयार किया. साल 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर गठबंधन के नेताओं ने बैठक की. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक और उसके बाद नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

लेकिन उससे पहले ये बता दें कि बैठक में क्या बड़े फैसले लिए गए. हां तो मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक में कई फैसले हुए. कोऑर्डिनेशन कमेटी,इलेक्शन स्ट्रैटजी कमेटी गठित की गई.14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है. 19 सदस्यीय कैम्पेन कमेटी गठित की गई है. सोशल मीडिया के लिए 12 सदस्यीय टीम बनी है. रिसर्च के लिए 13 सदस्यीय टीम भी बनाई गई है. इंडिया गठबंधन ने 19 सदस्यीय मीडिया टीम बनाई है. 13 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है. केसी वेणुगोपाल, डी राजा, उमर अब्दुल्ला कमेटी में सदस्यसंजय राउत, स्टालिन, महबूबा मुफ्ती कमेटी में सदस्य है. हेमंत सोरेन, लल्लन सिंह, राघव चड्ढा कमेटी में सदस्य है. अभिषेक बनर्जी, शरद पवार, तेजस्वी कमेटी में सदस्य है.

इसके अलावा ये भी बता दें कि सितंबर में तीसरे हफ्ते में विपक्ष की बड़ी रैली होगी. जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया गठबंधन का स्लोगन होगा. देशभर में साझा इंडिया गठबंधन के नेता रैली करेंगे.सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला भी जल्द तैयार होगा. इंडिया एलायंस की इस बैठक में जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया नारा दिया गया है. इंडिया एलायंस की बैठक के बाद लिखित बयान जारी किया गया है.

नेताओं के बयान…

बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेस के साथ इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अपने बयान भी जारी किए. सबसे पहले बताते हैं मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बारे में….
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज की बैठक बहुत ठीक ढंग से हुई है. हमारे ध्यान सिर्फ देश की जनता पर है. कि देश में महंगाई को कैस कम करें ? इसके लिए कैसे लड़ें ? बेरोजगारी के लिए किस तरीके से काम करें ? पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे. इसी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी हमेशा 100 रुपए बढ़ाते हैं. और दो रुपए कम करते हैं. इस देश में कुछ भी कम नहीं हुआ है.

वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत अच्छे ढंग से हम सभी की बातचीत हुई है. हमारी प्लानिंग तैयार हो चुकी हैं, अब हम जगह-जगह जाकर अपना प्रचार-प्रसार शुरु करेंगे. ये सब आज तय हो गया है. ये बड़ी ही खुशी की बात हैं. अब जो केंद्र में हैं वो हारेंगे. और आप लोगों को बताया गया कि कैसे मीडिया पर ही कब्जा कर लिया गया है.जब आप प्रेस वालों को आजादी मिलेगी.तब आप ये सोचिएगा.और अपने आप को आजाद महसूस करिएगा. जो सही वो वहीं लिखिएगा और बोलिएगा. ये देश के इतिहास को ही बदलना चाहते हैं.

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बोले कि जल्दी से जल्दी सीट शेयरिंग के मुद्दे पर हम आपस में चर्चा करके प्रस्ताव निकाल देंगे.अगर हम एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो भाजपा चुनाव जीत ही नहीं सकती है.

वहीं लालू यादव ने भी बैठक के बाद कहा कि हम सब एक हैं और एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे.हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक होकर सभी लोगों को समायोजित करके आगे सीट शेयरिंग अब शुरू करेंगे.कोई दिक्कत-कठिनाई नहीं होगी.अपना नुकसान करके भी हम INDIA को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे.

वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग अपने आप को भगवान से भी बड़ा समझने लगे हैं और जब कोई खुद को भगवान से भी बड़ा समझता है तो उसका पतन निश्चित होता है. अब सबको लग रहा है कि INDIA गठबंधन मोदी सरकार के पतन का कारण बनने वाला है.यहां जितने लोग आए हैं सब देश को बचाने के लिए आए हैं, कोई पद के लिए नहीं आया है.

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम भारत की भलाई के लिए लड़ रहे हैं. उधव ठाकरे ने भी कहा कि जिस तरह से हम आगे बढ़ रहे हैं, हम सभी देशभक्त हैं और हमारी एकता देशभक्तों की एकता है. इसलिए हमने इसे इंडिया नाम दिया, अब आप सभी जानते हैं कि इंडिया के खिलाफ कौन-कौन हैं.

Related Articles

Back to top button
Live TV