
रविवार को राजधानी लखनऊ की सड़कों पर LGBT समुदाय के लोगों का मजमा लगा. लखनऊ में LGBT के लोगों ने अवध गौरव यात्रा 2023 निकाली. इस दौरान सड़कों पर उतरे LGBT के लोगों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने अपने अधिकारों को लेकर सड़क पर जमकर नारेबाजी की. ये गौरव यात्रा हर साल इस समुदाय द्वारा निकाली जाती है.
इसी कड़ी में निकली अवध गौरव यात्रा 2023 इस यात्रा का सातवां संस्करण थी. अप्रैल के महीने में हर साल यह गौरव यात्रा निकलती है जिसमें LGBT के सैंकड़ों लोग शामिल होते हैं. लखनऊ में दैनिक जागरण चौराहे से 1090 चौराहे तक निकाली गई इस अवध गौरव यात्रा में हिंसा और भेदभाव के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई.
प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में LGBT समूह के लोग लखनऊ पहुंचे और इस यात्रा में शामिल हुए. LGBT के झंडे तले इस समुदाय के सैंकड़ों लोग इकठ्ठा हुए और अपने हक-अधिकारों को लेकर लोगों को जागरूक किया.
दरअसल, LGBT लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर का संक्षिप्त स्वरुप है. 1990 के दशक के बाद से यह इन समुदायों के अधिकारों की बात का एक मंच बन चूका है. यह एक अभियान की तरह है जो सामान्य रूप, कामुकता और लिंग पहचान के लिए एकछत्र शब्द के रूप में कार्य करता है.