
बहुचर्चित फिल्म लाइगर के अभिनेता विजय देवरकोंडा ने सारा अली खान को डेट पर ले जाने के प्रस्ताव का जवाब दिया है। उन्होंने सारा के प्रति अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि, मैंने उससे टेक्स्ट किया था, उनका मेरे लिए ये कहना बहुत प्यारा है। आगे उन्होंने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि, मैं ‘रिलेशनशिप’ शब्द भी ठीक से नहीं कह पता, तो मैं किसी एक कैसे कर सकता हूँ।
दरअसल पिछले महीने सारा अली खान और जान्हवी कपूर करण जौहर के शो “कॉफ़ी विद करण 7” में गईं थी। इस दौरान, करण ने शो में उनसे एक सवाल पूछा की वो एक लड़के नाम बताये जिसे वे डेट करना चाहती हों। जिसकी प्रतिक्रिया देने के लिए पहले तो उन्होंने मना कर दिया, फिर बाद में उन्होंने अर्जुन रेड्डी का नाम लिया था।
बतादें कि विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म लाइगर के प्रमोशन में व्यस्त है। फिल्म लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है। विजय के प्रशंसक फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं। फिल्म में विजय के अनन्या पांडेय उनकी सह कर्मी होंगी। इसके अतिरिक्त रोनित रॉय, राम्या कृष्णन भी फिल्म में बड़ी भूमिका में नजर आएँगी।