महिला को मरीज बनाकर एम्बुलेंस में की जा रही थी शराब की तस्करी, देशी शराब सहित चार लोग गिरफ्तार !

उत्तराखंड के देहरादून में एंबुलेंस में महिला को मरीज बनाकर कर शराब की तस्करी करने का मामला सामने आया हैं। रानीपोखरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान महिला सहित कुल 04 अभियुक्तों को 20 पेटी अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया हैं।

अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाये जाने के लिए रात्रि में सभी वाहनों की बैरियर लगाकर सघनता से चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग करने एवं अवैध शराब की बरामदगी हेतु जनपद के समस्त उच्च अधिकारी गणों एवं समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को अभियान चलाकर अधिक से अधिक मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया था। थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों/शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा हैं।

देर रात्रि रानीपोखरी थाने के गेट के सामने बैरियर लगाकर देहरादून से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। समय 00:35 बजे देहरादून की तरफ से तेजी से एक एम्बुलेंस लगातार सायरन बजाकर आ रही थी। जबकि रात्रि के समय में पूरी रोड खाली थी जिस पर शक होने पर बैरियर लगाकर उक्त एंबुलेंस को रोका गया, तो एंबुलेंस में एक महिला लेट रखी थी। ड्राइवर के अतिरिक्त दो अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे। ड्राइवर से बिना वजह सायरन बजाने का कारण पूछा तो एक दम से घबरा गया और कुछ नहीं बता पाया शक होने पर एंबुलेंस को चेक किया गया तो एंबुलेंस में गत्ते की पेटियां भरी थी जिसके ऊपर महिला को लिटाया गया था पेटियों को खोल कर चेक किया तो उसमें अवैध देसी की कुल 20 पेटियां ( 960 पव्वे जाफरान देसी मसालेदार शराब) बरामद हुए । जिस पर महिला सहित एंबुलेंस चालक व एंबुलेंस में सवार दो अन्य व्यक्तियों कुल चार अभियुक्त गणों को अवैध शराब परिवहन करने के जुर्म धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

Related Articles

Back to top button