LOKSABHA ELECTION 2024: कैराना से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन चुनावी मैदान में

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन ने अपने समर्थकों की एक बैठक की.बैठक में इकरा हसन के परिवार के लोग और उनके पुराने समर्थक शामिल हुए.

कैराना में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन ने अपने समर्थकों की एक बैठक की.बैठक में इकरा हसन के परिवार के लोग और उनके पुराने समर्थक शामिल हुए. इस दौरान समर्थकों ने पुरजोर तरीके से इकरा हसन का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने की रणनीति तैयार की. वही इकरा हसन के भाई नाहिद हसन ने भी अपील की है कि सब लोग एकजुट होकर इकरा को चुनाव जिताएं. इस दौरान उनके सगे चाचा ने इकरा हसन को लेकर पल्ला पसरकर लोगों से समर्थन की अपील की और उनकी आंखों से आँशु झलक गए वह रोने लगे. समर्थकों ने इकरा हसन को जीतने का आश्वासन दिया.

दरअसल, पश्चिम उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित हॉट सीट कैराना लोकसभा पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. यहां समाजवादी पार्टी ने सपा विधायक नाहिद हसन की छोटी बहन इकरा हसन को अपना प्रत्याशी बनाया है. तुम ही भारतीय जनता पार्टी एनडीए ने वर्तमान सांसद प्रदीप चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए दम लगा रहे हैं. इस दौरान इकरा हसन और नाहिद हसन ने संयुक्त रूप से कैराना स्थित अपने आवास पर अपने समर्थकों और परिवार के लोगों की एक बैठक बुलाई.

आपको बता दें कि बैठक में इकरा हसन ने सभी से एकजुट होकर चुनाव में सहयोग करने की अपील की. तो वहीं सपा के वर्तमान विधायक नाहिद हसन ने भी सभी से अपील की और कहा पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में केवल हमारा परिवार ही सरकार से लड़ाई लड़ रहा है. अब वक्त आ गया है आप लोग एकजुट होकर इस लड़ाई में सहयोग करें.और इकरा हसन को चुनाव जीतने का काम करें. इस दौरान कैराना के पूर्व चेयरमैन नाहिद हसन के चाचा हाजी अनवर हसन ने भी समर्थकों से पाला पसरकर इकरा की खातिर समर्थन मांगा और उन्होंने कहा कि आज मुनव्वर आसन होते तो इकरा चुनाव न लड़ती यह तो मजबूरी है। इस बात को कहकर उनके आंखों से आंसू छलकने लगे और वह रोने लगे। इस दौरान समर्थकों ने हाथ उठाकर पूरा समर्थन किया और इकरा को चुनाव जीतने का आश्वासन दिया.

रिपोर्ट- रवि सुलानिया

Related Articles

Back to top button