
लखनऊ. लखनऊ बिल्डिंग हादसे में अपनी मां और पत्नी को खो चुके सपा नेता अब्बास हैदर के परिवार से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की है। अखिलेश यादव ने अब्बास हैदर के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। अखिलेश यादव ने कहा परिवार का दुःख बांटने के लिए आया हूं। सरकार आगे आकर परिवार की मदद करे। बता दें, लखनऊ के हजरतगंज स्थित अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग हादसे में अब्बास की मां और पत्नी की मौत हुई थी।
कानून तोड़ने वाले को माफ न किया जाए- अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को अब्बास हैदर से मिलकर मुलाकात कर सांत्वना दी। अखिलेश यादव ने कहा जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई नहीं हो सकती। परिवार का दुःख बांटने के लिए आया हूं। इन्होंने अपनी मां और पत्नी को खोया है। इससे बड़ा दर्द और कुछ नहीं हो सकता है। सरकार पीड़ित परिवार मदद करें। कानून तोड़ने वाले को माफ न किया जाए। परिवार की मदद को सरकार आगे आए। बता दें, सपा नेता अब्बास हैदर वजीर हसन रोड स्थित शालीमार अपार्टमेंट में रहते हैं।
बता दें, लखनऊ में मंगलवार की शाम अचानक पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट ताश की पत्तों की तरह ढह गया। हादसे में अब्बास की मां और पत्नी को मौत हो गई थी। बाकी घायलों का सिविल और केजीएमयू में इलाज चल रहा है। करीब 17 घंटे से चल रहे इस रेस्क्यू ऑपरेशन चला था। इस बिल्डिंग को यजदान बिल्डर ने बनाया था।