Lucknow: सीएम योगी आज जाएंगे आजमगढ़, ITI मैदान में करेंगे जनसभा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ब्रहस्पतिवार को आजमगढ़ का दौरा करेंगे। वह शहर के आईटीआई और हरिहरपुर गांव में जाएंगे। लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के निरहुआ यादव ...

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ब्रहस्पतिवार को आजमगढ़ का दौरा करेंगे। वह शहर के आईटीआई और हरिहरपुर गांव में जाएंगे। लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के निरहुआ यादव को मिली जीत के बाद सीएम योगी का आजमगढ़ (Azamgarh) का यह पहला दौरा है। इस दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

योगी आदित्यनाथ इस दौरे में ITI मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह हरिहरपुर के मशहूर संगीत घराने भी जाएंगे। हरिहरपुर में वे पंडित छन्‍नूलाल मिश्र के पर‍िवार से मिलेंगे। इसके बाद वह संगीत संस्‍थान के कलाकारों से भी मुलाकात कर सकते हैं। अंत में वह कलेक्‍ट्रेट परिसर में एक मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। इस कार्यक्रम में आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ भी शामिल होंगे।

आजमगढ़ कार्यक्रम के बाद सीएम योगी वाराणसी के लिए प्रस्‍थान करेंगे। शाम को करीब 5 बजे वे वाराणसी पहुंचेंगे। यहां भी वह विकास कार्य, लोक कल्‍याणकारी योजनाओं और कानून व्‍यवस्‍था को लेकर मंडलीय बैठक की समीक्षा करेंगे। पूरे कार्यक्रम के बाद रात में उनके काशी विश्‍वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने की भी संभावना है।

Related Articles

Back to top button
Live TV