लंदन की तरह चमकेगा लखनऊ, विश्व स्तरीय होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

बुद्धवार को विधानसभा में योगी 2.0 सरकार का दूसरा बजट पेश हुआ. 6.90 लाख करोड़ के इस बजट में सबसे ज्यादा फायदा लखनऊ को ही मिला. योगी सरकार के इस बजट में राजधानी लखनऊ के लिए करीब 3,961 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. योगी के इस बजट से राजधानी लखनऊ की तस्वीर बदलने की पूरी संभावना है.

लखनऊ- बुद्धवार को विधानसभा में योगी 2.0 सरकार का दूसरा बजट पेश हुआ. 6.90 लाख करोड़ के इस बजट में सबसे ज्यादा फायदा लखनऊ को ही मिला. योगी सरकार के इस बजट में राजधानी लखनऊ के लिए करीब 3,961 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. योगी के इस बजट से राजधानी लखनऊ की तस्वीर बदलने की पूरी संभावना है.

योगी सरकार राजधानी लखनऊ की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है. इसीलिए सबसे अधिक बजट चिकित्सा शिक्षा व इलाज के लिए मिला है. राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए बजट में 2,717 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

इसके साथ ही लखनऊ को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा. मोहनलालगंज में टेक्सटाइल पार्क, कुकरैल वनक्षेत्र में नाइट सफारी, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण, मूसाबाग वन क्षेत्र का विकास, जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र, अंबेडकर पार्क स्मारक समिति सहित कई पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए बजट में धनराशि का प्रावधान किया गया है.

इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा व इलाज की सुविधा को बेहतर करने के लिए केजीएमयू को 1,090.12 व एसजीपीजीआई को 953.95 करोड़ की धनराशि देने की बजट में व्यवस्था है. साथ में एलडीए को 150 करोड़ रुपये मिलेंगे जिससे सड़क, नाली, पार्क व पर्यावरण को बेहतर किया जाएगा. लखनऊ नगर निगम को सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए भारी बजट दिया गया है.

जानें किसको कितना मिला बजट
केजीएमयू- 1090.12 करोड़
एसजीपीजीआई- 953.95 करोड़
कैंसर संस्थान- 123.14 करोड़
अटल चिकित्सा विवि- 11.36 करोड़
लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान- 526.83 करोड़
सेंटर फॉर बायोमेडिकल रिसर्च- 17.75 करोड़
लखनऊ विश्व विद्यालय- 57.11 करोड़ रुपये
कला एवं शिल्पकला महाविद्यालय- 15.31 करोड़
लोहिया विधि विश्वविद्यालय- 1.58 करोड़
भाषा विश्वविद्यालय- 16.12 करोड़
बीबीएयू- 5 करोड़
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास- 4 करोड़
लखनऊ विकास क्षेत्र और अवस्थापना निधि – 150 करोड़
टेक्सटाइल पार्क (पीएम मित्र योजना) – 20 करोड़
अंबेडकर पार्क स्मारक समिति – 339.75 करोड़
संस्कृति स्कूल संचालन व निर्माण कार्य – 22 करोड़
जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र – 40 करोड़
सीएसआई टॉवर्स का निर्माण – 25 करोड़
रेरा व ट्रिब्युनल के भवन का निर्माण – 20.43 करोड़
राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण – 66.91 करोड़ रुपये
कुकरैल नाइट सफारी पार्क का निर्माण – 50 करोड़
मूसाबाग वन क्षेत्र का विकास – 1.53 करोड़
वन विभाग मुख्यालय स्थित अरण्य भवन में ग्रीन ईकोफ्रेंडली कार्यालय का निर्माण – 5 करोड़
वाजिद अली शाह महोत्सव – 0.40 करोड़
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट – 49 करोड़
15वें वित्त आयोग में बजट – 246 करोड़
बिरजू महाराज कत्थक संस्थान – 1.61 करोड़
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में शिक्षा आदि के विकास के लिए- 10 करोड़
भातखंडे संस्कृति विवि लखनऊ के सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मियों के देयकों का भुगतान – 14.22 करोड़
भारतेंदु नाट्य अकादमी के बीएमशाह एवं थ्रस्ट प्रेक्षाग्रहों का जीर्णोद्धार – 10 करोड़
अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र, रहमानखेड़ा – 44.74 करोड़
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नए भवन के लिए – 1 करोड़
उत्तर प्रदेश फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट लखनऊ में स्थापित होने वाली प्रयोगशाला व संचालन -6 करोड़
महानगर सचिवालय कॉलोनी में नए आवास निर्माण – 11 करोड़
पुरानी ड्राइवर कॉलोनी डालीबाग में आवास निर्माण – 4.42 करोड़

Related Articles

Back to top button