लखनऊ: BSP सुप्रीमो मायावती से मिलीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आधे घंटे तक हुई बातचीत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की है। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की है। बता दें, बीते 13 नवम्बर 2021 को बसपा सुप्रीमो मायावती की माता रामरती का लगभग 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की है। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की है। बता दें, बीते 13 नवम्बर 2021 को बसपा सुप्रीमो मायावती की माता रामरती का लगभग 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गुरूवार को बसपा सुप्रीमो मायावती के घर पहुंची। राज्यपाल ने बसपा मुखिया से मुलाकात कर उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। तो वहीं मायावती ने आनंदी बेन पटेल से उनका स्वास्थ्य व कुशलक्षेम जाना। इस दौरान राज्यसभा सांसद एवं बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र भी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि, बीते 13 नवम्बर 2021 को मायावती की माता रामरती का लगभग 92 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं। बीते 14 नवंबर को नई दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Related Articles

Back to top button