Desk : कांग्रेस के नेता राज बब्बर को आज 2 साल की सजा उस मामले में सुनाई गयी जिमसे इनके ऊपर मतदान अधिकारी से मारपीट करने का आरोप लगा था. साथ ही कोर्ट ने 8500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. ये सजा लखनऊ के एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई है.
दरअसल राजबब्बर के ऊपर ये आरोप लगा था कि उन्होंने चुनाव दौरान मताधिकारी से मारपीट की है. आज इस आरोप को कोर्ट ने सही माना और राज बब्बर को दो साल की सजा सुनाई.
गौर हो कि 2 मई 1996 को मतदान अधिकारी ने वजीरगंज में राज बब्बर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उस दौरान राज बब्बर सपा के प्रत्याशी थे. राज बब्बर सरकारी कार्य बाधा और मारपीट के दोषी ठहराए गए हैं. वहीं, फैसला सुनाए जाते समय राज बब्बर कोर्ट में मौजूद रहे.