
Desk : मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता आज पंचतत्व में विलीन हो गयी. आज साधना गुप्ता की आखिरी विदाई हुई. पार्थिव शरीर को पिपरा घाट लाया गया जहाँ पर उनको आखिरी विदाई दी गयी और उनकी पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गयी.
साधना गुप्ता के अंतिम यात्रा में अखिलेश यादव यादव, शिवपाल सिंह यादव, प्रो. रामगोपाल यादव समेत परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे. वही साधना गुप्ता को श्रद्धांजलि देने राजनीति जगत के कई कई दिग्गज मुलायम सिंह के आवास पहुंचे और पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी.
आज योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मोहसिन रजा समेत कई दिग्गज साधना गुप्ता को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे.
गौर हो कि साधना गुप्ता मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी थी, जिनकी तबियत अचानक 1 जुलाई को ख़राब हुई जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. कल शाम उन्होंने आखिरी साँस ली.
आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार लखनऊ के पिपरा घाट पर किया गया. जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रो रामगोपाल, शिवपाल सिंह समेत पूरा परिवार उपस्थित रहा.