लखनऊ: कुत्ते को बांधकर दी गई तालिबानी सजा, आखिर कब तक पुलिस ऐसे मामलों को करेगी नजरअंदाज

पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, मगर ऐसे लोगों की इस नीच हरकत पर बस दो से चार दिन हंगामा होता है। फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

आजकल देश भर से पशुओं पर अत्याचार की ख़बरों ने लोगों मरती इंसानियत को जाहिर किया है। इनमें सबसे ज्यादा मामले कुत्तों से जुड़े हुए होते हैं। अब एक और मामले ने लोगों का दिल दहला दिया है। कुत्तों के लिए आजकल के हैवान बने इंसानों के दिल में नफरत कितनी बढ़ गई है, इसका एक खौफनाक मंजर कैमरे में कैद हुआ है। मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जहां से इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देखें के बाद आपके मन में भी सवाल पैदा होगा कि क्या ये एक सभ्य समाज के पढ़ें लोग हैं। जो अनपढ़ तो चोरो जानवरों से भी बत्तर हो गए हैं।

दरअसल, यह पूरा मामला राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित लोधपुर उजरियांव गांव का है। जहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में पढ़े लिखे सभ्य समाज के दम्पति को एक स्ट्रीट डॉग को खम्भे से बांधकर ताबड़तोड़ वार करते देखा जा रहा है। मिली खबर के अनुसार ये दम्पति लखनऊ के गोमतीनगर स्थित लोधपुर उजरियांव गांव के रहने वाले हैं। जिन्होंने स्ट्रीट डॉग को खम्भे से बांधकर लोहे की रॉड से उस बेजुबान के सिर पर ताबड़तोड़ वार किया है। 
निर्ममता और निर्लज्जता से भरे इस दम्पति का दिल उस बेजुबान के चीखने और दर्द से कराहने पर भी नहीं पिघला। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि इंसान से हैवान बने दम्पति के चेहरे पर इस घटिया करतूत करने के दौरान एक शिकन भी नहीं आ रही है। दोनों लगातार एक के बाद एक दनादन उस बेजुबान जानवर को बेशर्मी के साथ रॉड से पीटते जा रहे हैं।  

इस घटना में दोनों आरोपियों ने स्ट्रीट डॉग के पैर तोड़ दिए। मगर हद तो तब हो गई जब ये हैवान इतने पर भी नहीं रुके। इसके बाद दोनों बेशर्मों ने उस कुत्ते को रस्सी से बाइक पर पीछे बाँध दिया और कई किलोमीटर तक उसे घसीटा। इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली इस घटना को वहां मौजूद आसपास के लोग भी तमाशबीन बने बस देख रहे थें। इस मामले को देखने के बाद सभी के मन में बस एक ही सवाल गूंज रहा है। आखिर उस बेजुबान की कौन सी गलती का उसे इतनी बड़ी सजा दी जा रही है।

बता दें, इस हैवानियत की घटना को अंजाम देने वाले दम्पति का नाम जगदीश उर्फ़ अप्पा व सोनम बताया जा रहा है। हालांकि, मामला सामने आने के बाद इन हैवानों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर तैयारी कर रही है।

इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है, जब ऐसे हैवानों के द्वारा किसी लाचार और बेजुबान पशु के साथ ऐसी निर्ममता की गई हो। मगर हर बार हैवानियत से भरे ऐसे लोगों की इस घटिया और नीच हरकत पर बस दो से चार दिन हंगामा होता है और फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। जब बेजुबानों के साथ ऐसे लोगों का ये बर्ताव है तो इसकी क्या गारंटी है कि ये लोग कल को किसी इंसान के साथ ऐसा नहीं कर सकते। ऐसे में इस तरह का हैवानों वाला व्यवहार रखने वाले लोगों पर अगर जल्द से जल्द कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया, तो वो दिन दूर नहीं जब ये लोग अपने आस-पास लोगों के लिए खतरा बन जाएंगे। 

Related Articles

Back to top button