Maharashtra : बागी हुए विधायक केसरकर का बड़ा दवा, एकनाथ शिंदे बना सकते हैं नई पार्टी

महाराष्ट्र की सियासत हर पल नए मोड़ ले रही है. अब शिवसेना से बागी हुए विधायक ने महाराष्ट्र की राजनीति में अलग उछाल ला दिया है. शिवसेना के बागी MLA दीपक केसरकर के बयान के बाद एक अलग कयास लगाए जाने लगें हैं. बागी हुए विधायक दीपक केसरकर ने कहा है कि एकनाथ शिंदे जल्दी ही नई पार्टी बना सकते हैं.

Desk : महाराष्ट्र की सियासत हर पल नए मोड़ ले रही है. अब शिवसेना से बागी हुए विधायक ने महाराष्ट्र की राजनीति में अलग उछाल ला दिया है. शिवसेना के बागी MLA दीपक केसरकर के बयान के बाद एक अलग कयास लगाए जाने लगें हैं. बागी हुए विधायक दीपक केसरकर ने कहा है कि एकनाथ शिंदे जल्दी ही नई पार्टी बना सकते हैं.

शिंदे बाला साहेब के नाम पर नई पार्टी बना सकते हैं. पार्टी का नाम शिवसेना (बाला साहेब) हो सकता है. केसरकर का कहना है कि 4 बजे एकनाथ शिंदे गुट की गुवाहाटी में बड़ी प्रेसवार्ता होनी है जिसमे एकनाथ शिंदे कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

अब इस बयान के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति एक अलग ही चर्चा होने लगी है. आपको बता दें कि शिंदे शिवसेना के 38 विधायकों के साथ असं की राजधानी गुवाहाटी में है. इधर महाराष्ट्र की राजनीती में में रोज नए आयाम आ रहें हैं.


शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे. वही आज थोड़ी देर में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे मीटिंग में शामिल हुए साथ ही शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मीटिंग में शामिल हैं. यहाँ पर आदित्य ठाकरे अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे.

Related Articles

Back to top button