भतीजे की विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी पर गरजे शिवपाल, कहा- शिष्य नहीं हो तुम तो चेला भी नहीं हो’

मैनपुरी उपचुनाव में चाचा भतीजे के मिलन के बाद चाचा शिवपाल बहुत मजबूती के साथ बहू के चुनाव प्रचार में लगे हैं। चुनाव प्रचार के लिए शिवपाल यादव आज करहल विधान सभा के बरनाहल पहुंचे।

मैनपुरी उपचुनाव में चाचा भतीजे के मिलन के बाद चाचा शिवपाल बहुत मजबूती के साथ बहू के चुनाव प्रचार में लगे हैं। चुनाव प्रचार के लिए शिवपाल यादव आज करहल विधान सभा के बरनाहल पहुंचे। बरनाहल में शिवपाल यादव ने बहु डिंपल यादव के लिए वोट मांगे। शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी की बहू ही चुनाव लड़ रही हैं, हमारी भी बहू हैं, आप ही लोग जितांएंगे।

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को लेकर मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी से डिंपल यादव व भाजपा से रघुराज शाक्य मैदान में हैं। चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियां पूरे जोश खरोश के साथ चुनाव प्रचार कर रही हैं। एक तरफ समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव की विरासत मानी जाने वाली सीट मैनपुरी को किसी भी हाल में जीतना चाहती हैं। तो दूसरी तरफ भाजपा इसे जीतकर अपना डंका बजाना चाहती हैं।

मैनपुरी उपचुनाव में चाचा भतीजे के मिलन के बाद चाचा शिवपाल बहुत मजबूती के साथ बहू के चुनाव प्रचार में लगे हैं। आज शिवपाल यादव चुनाव प्रचार के लिए करहल विधान सभा के बरनाहल पहुंचें। शिवपाल यादव ने कहा कि अभी 6 महीने पहले 92 हजार से वोटों से मुझे जिताया ये कम नहीं है। इसके बाद शिवपाल ने रघुराज सिंह शाक्य को लेकर कहा अबकी बार तो बहू के खिलाफ रघुराज सिंह लड़ रहा है, शिष्य हैं तो बहू के खिलाफ लड़ना ही नहीं चाहिए था, शिष्य थे तो हमें बताकर जाना चाहिए था कि हम जा रहे हैं, ‘हम कहते हैं कि शिष्य नहीं हो तुम तो चेला भी नहीं हो’।

Related Articles

Back to top button
Live TV