ममता ने कहा, बीजेपी के लोग विस की जीत से न हो खुश, राष्ट्रपति चुनाव में हमारी भी पड़ेगी जरुरत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा की विधान सभा में जीत को लेकर बीजेपी पर हमला बोलै है. ममता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को अपने जीत पर ज्यादे खुश होने की जरुरत नहीं है. ममता का कहना है कि देश के अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए तृणमूल कांग्रेस के समर्थन की भी जरुरत होगी. सत्तावादी पार्टी भाजपा अकेले राष्ट्रपति का चुनाव नहीं करेगी.

Desk: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा की विधान सभा में जीत को लेकर बीजेपी पर हमला बोलै है. ममता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को अपने जीत पर ज्यादे खुश होने की जरुरत नहीं है. ममता का कहना है कि देश के अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए तृणमूल कांग्रेस के समर्थन की भी जरुरत होगी. सत्तावादी पार्टी भाजपा अकेले राष्ट्रपति का चुनाव नहीं करेगी.


बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों के वॉक आउट पर ममता बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव जल्द ही होंगे. हमारे समर्थन के बिना आप आगे नहीं बढ़ेंगे. आपको इसे नहीं भूलना चाहिए. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास देश के कुल विधायकों में से आधे की संख्या नहीं है, ऐसे में उसे राष्ट्रपति चुनाव जीतनाआसान नहीं होगा.


बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट माँगा था और अखिलेश यादव के साथ संयुक्त रैली की थी. सपा की हार पर ममता का कहना है कि पिछले बार के मुकाबले सपा ने 78 अधिक सीटे पायी है और भाजपा घटी है. भाजपा को बड़ी बड़ी बाते करने से बचना चाहिए.


गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को समाप्त हो रहा है. राष्ट्रपति के चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से एक निर्वाचक मंडल के माध्यम से होते हैं जिसमें राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं.

Related Articles

Back to top button
Live TV