Manish Sisodia Arrest: CBI हेडक्वार्टर में गुजरी मनीष सिसोदिया की रात, गिरफ्तारी के खिलाफ आज सड़क पर उतरेगी ‘AAP’

दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी आक्रामक मोड में नजर आ रही है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज सड़क पर उतरेगी। वहीं मनीष सिसोदिया की रात CBI हेडक्वॉर्टर में गुजरी है।

नई दिल्ली. दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी आक्रामक मोड में नजर आ रही है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज सड़क पर उतरेगी। वहीं मनीष सिसोदिया की रात CBI हेडक्वॉर्टर में गुजरी है। बता दें, शराब घोटाला मामले में रविवार को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को निर्दोष बताया था। उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा डर रही है।

CBI हेडक्वॉर्टर में गुजरी मनीष सिसोदिया की रात

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मनीष सिसोदिया की रात CBI हेडक्वॉर्टर में गुजरी है। गिरफ्तारी के खिलाफ AAP आज सड़क पर उतरेगी। मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में किया जाएगा पेश। बता दें, मनीष सिसोदिया पर दिल्ली में आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने का आरोप है।

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर CBI का बड़ा बयान सामने आया है। CBI ने कहा सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, पूछताछ में सही जानकारी नहीं दी, जांच भटकाने की कोशिश कर रहे थे, शराब नीति में नियमों का उल्लंघन किया है। वहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज सड़क पर उतरेगी। आम आदमी पार्टी आज दोपहर 2 बजे प्रदर्शन करेगी। बता दें, सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा था।

Related Articles

Back to top button