कवि कुमार विश्वास ने गीतकार मनोज मुंतशिर को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। जिसका जवाब भी उन्हें मनोज मुंतशिर ने सूत-समेत दे दिया है। भारत समाचार की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा कि “मेरे कारण किसी की रोजी-रोटी चल रही है” और “बजरंगबली ने मुझे इस लायक बनाया है।” तो चलने दीजिए आखिर बजरंग बली ने मुझे इस लायक बनाया। आगे उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मेरी सलह नफरत फैलाने वाले लोगों को दूर रखने की है। क्यों नफरती चिंटुओं को अपने चैनल पर जगह दे रहे हैं।
क्या बोले थे कुमार विश्वास
दरअसल, कुमार विश्वास ने इस टिप्पणी के आने के पहले मनोज को कहा कि जो व्यक्ति हनुमान जी से संवाद करने की बात करता है। उसे ऐसी सजा मिलेगी कि भगवान राम भी उन्हें बचा नहीं पाएंगे।