Gonda News: पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट, 2 लोगों की मौत, कई झुलसे

स्थानीय प्रशासन के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम के द्वारा जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किया गया।

Gonda News: उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में सोमवार को दोपहर के बाद भीषण विस्फोट हुआ है। जिसकी वजह से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि आधे दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

एक युवक का पैर उड़ा

पूरा मामला गोंडा जिले के तरबगंज थाना इलाके के उमरी बेलसर गांव में हुआ है। जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा। इस दौरान रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला जा रहा है। इस दौरान हादसे में झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें विस्फोट इतना भयंकर था कि एक युवक का पैर उड़ गया।

मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी

पटाखों का व्यापार करने वाले बेलसर गांव के फारूख के मकान में विस्फोटक सामान बनाया जाता था। इस दौरान सोमवार को दोपहर के बाद अचानक विस्फोट हो गया। जिसमें दो लोगों की तत्काल मौत हो गई। साथ ही मकान ज़मीदोज़ हो गया। जिसके मलबे में कई लोग फंस गए। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। झुलसे हुए लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए सीएससी भर्ती कराया गया। जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

स्थानीय प्रशासन के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम के द्वारा जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किया गया। वहीं जानकारी के मुताबिक मकान के पिछले हिस्से के दरवाजे विस्फोटक समान बनाए जाने का काम किया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button