थाना हाईवे इलाके स्थित बाकलपुर गांव के पास एक 25 वर्षीय महिला के गोली लगा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई। आपको बता दें कि, मृतक पूजा 25 वर्षीय कल शाम अपने घर से बाहर निकली थी, देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की परंतु पूजा का कहीं कोई पता नहीं चला।
गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव गांव बाकलपुर के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि महिला की शरीर पर चोट के निशान है और उसके गोली लगी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई। वहीं महिला के पास से फोन लापता है। पुलिस फोन नंबर के आधार पर कॉल डिटेल निकाल रही है, वहीं मृतक महिला का पति बीएसएफ में श्रीनगर में तैनात है।
सीओ रिफाइनरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाकलपुर गांव के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है। जाकर देखा गया तो महिला के शरीर पर चोट के निशान थे और गोली लगी हुई थी। पूछताछ के दौरान पता चला है कि घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही मृतक पूजा रहती थी और उसका पति बीएसएफ में तैनात है। पूजा किराए के मकान में रहती थी। कल फोन पर बात करते हुए घर से शाम को 7:00 बजे निकली थी, देर रात तक वापस नहीं लौटी और आज सुबह उसका शब मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घटना की जांच की जा रही है।