निकाय चुनाव के परिणामों पर मायावती ने लगाया धांधली का आरोप, कहा- चुप होकर बैठने वाली नहीं बसपा, बीजेपी को जरूर मिलेगा जवाब

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा ने जहां जबरदस्त जीत हासिल की है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को करारी हार का सामना करना पड़ा है। मेयर चुनाव में तो विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया। निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने भाजपा और सपा पर गंभीर आरोप लगाए है। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी निकाय चुनाव में भाजपा ने साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकंडे अपनाकर और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग चुनाव जीती है।

भाजपा ने धांधली करके चुनाव जीती है जिसको लेकर बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को ज़रूर मिलेगा। आगे उन्होंने कहा कि तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बीएसपी पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया। अगर यह चुनाव भी फ्री एण्ड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती। बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बीएसपी मेयर चुनाव भी ज़रूर जीतती।

बसपा सुप्रीमों ने भाजपा और सपा पर हमलावर होते हुए कहा कि वैसे चाहे भाजपा हो या सपा दोनों ही पार्टियाँ सत्ता का दुरुपयोग करके ऐसे चुनाव जीतने में एक-दूसरे से कम नहीं हैं। जिस कारण सत्ताधारी पार्टी ही धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी इस चुनाव में ऐसा ही हुआ, यह अति-चिन्तनीय।

Related Articles

Back to top button
Live TV