लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ ठोस रणनीति बनाएंगी मायावती, बोली- डटकर करेंगे मुकाबला

यूपी नगर निकाय चुनाव में विपक्ष को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा ने सभी नगर निगम के 17 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। इस चुनाव के परिणामों को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सेमिफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। वही बसपा मुखिया मायावती ने हार के बाद चिंतन की है। जिसको लेकर गुरुवार यानी की 18 मई पार्टी कार्यालय पर विशेष बैठक बुलाई है। जिसकी जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट कर दी।

बसपा मुखिया मायावती ने यूपी निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा ”यूपी में सत्ताधारी पार्टी द्वारा जनविरोधी नीतियों, गलत कार्यकलापों आदि कमियों का चुनाव पर प्रभाव कम करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, इनका द्वेषपूर्ण, दमनकारी व्यवहार एवं धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल अति-गंभीर व अति-चिन्ताजनक, जो लोकतंत्र के लिए घातक।

वही बसपा मुखिया ने आगे कहा कि इन घोर जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने हेतु ठोस रणनीति बनाकर उसके हिसाब से आगे खासकर लोकसभा आम चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी में जुट जाने के लिए यूपी स्टेट के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, मण्डल व ज़िला अध्यक्षों आदि की लखनऊ में कल विशेष बैठक।

सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से चुनाव जीती भाजपा

निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने भाजपा और सपा पर गंभीर आरोप लगाए है। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी निकाय चुनाव में भाजपा ने साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकंडे अपनाकर और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग चुनाव जीती है।

निकाय चुनाव के परिणामों पर मायावती ने लगाया धांधली का आरोप


मायावती ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा ने धांधली करके चुनाव जीता है। जिसको लेकर बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को ज़रूर मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV