एमबीबीएस के छात्र अपने आसपास के 5 परिवारों को लेंगे गोद, सामाजिक कार्य के साथ रखेंगे पूरा ख्याल

एमबीबीएस के छात्र अब एनएसएस और एनसीसी से जुड़कर सामाजिक कार्य भी करेंगे। इसके अलावा अब एमबीबीएस के छात्र चरक विधि में शपथ लेंगे

हल्द्वानी में राज्य स्तरीय मेडिकल कॉलेजों का सम्मेलन आयोजित किया गया। तरंग 2022 कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज के छात्रों को सम्मानित भी किया।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस समय राज्य के 1000 बच्चे एमबीबीएस का कोर्स कर रहे हैं और सबसे खुशी की बात यह है कि बच्चे अब हिंदी में भी एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकेंगे, इसके साथ ही एमबीबीएस के सभी छात्र अपने आसपास के 5 परिवारों को गोद लेंगे जिनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर उनका पूरा ख्याल भी रखेंगे।

एमबीबीएस के छात्र अब एनएसएस और एनसीसी से जुड़कर सामाजिक कार्य भी करेंगे। इसके अलावा अब एमबीबीएस के छात्र चरक विधि में शपथ लेंगे। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल छात्रों से सुझाव लेकर हम कई सारे बदलाव करने जा रहे हैं जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और मजबूत हो सके।

Related Articles

Back to top button