
मेरठ. मेरठ में सोमवार को रात में आई तेज़ आंधी के कारण जर्जर तारों से निकली चिंगारी से गंगानगर थाना परिसर में खड़े वाहनों में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड़ की कई गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मेरठ के गंगानगर थाने में मुकदमों से संबंधित सैकड़ो वाहन खड़े हुए हैं। राधा गार्डन कॉलोनी को जाने वाली विद्युत लाइन के तार थाने के पास से गुजर रहे हैं। सोमवार रात आई आंधी के कारण तारों से निकली चिंगारी से वाहनों में आग लग गई। पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सभी पुलिसकर्मियों ने थाने से बाहर आकर जान बचाई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। थाने में आग की सूचना पर एसपी देहात केशव कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सीएफओ संतोष राय का कहना है कि चिंगारी के चलते आग लगी थी। यदि फायर ब्रिगेड को पहुंचने में थोड़ी सी देर हो जाती तो पूरा थाना स्वाहा हो जाता। फायर ब्रिगेड ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। किसी तरह से थाने में रखे सामान को जलने से बचाया।