मेरठ: फर्जी आधार पर पासपोर्ट बनवाने वाला आरोपी मोहम्मद मुंशी गिरफ्तार

मवाना में फर्जी आधार कार्ड पर पासपोर्ट बनने का मामला पुलिस की पकड़ में आया है। फर्जी आधार पर पासपोर्ट बनवाने का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की सूचना पर आईबी, एटीएस टीम थाने पहुंची और आरोपी से पूछताछ की।

रिपोर्ट-शोएब जिया

मेरठ. मवाना में फर्जी आधार कार्ड पर पासपोर्ट बनने का मामला पुलिस की पकड़ में आया है। फर्जी आधार पर पासपोर्ट बनवाने का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की सूचना पर आईबी, एटीएस टीम थाने पहुंची और आरोपी से पूछताछ की। थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि मोहल्ला कल्याण सिंह अटोरा रोड निवासी मुंशी नामक व्यक्ति ने फर्जी आधार पर दूसरा पासपोर्ट बनवा लिया। पुलिस ने आरोपी को घर से हिरासत में ले लिया और दो पासपोर्ट और फर्जी पते पर बना आधार कार्ड बरामद कर लिया।

जांच में पुलिस को पता चला कि मुंशी का पहला पासपोर्ट 2012 में बना था और उसके बाद नाम की स्पेलिंग व नाम मोहम्मद शब्द लगाकर मामूली फेरबदल करते हुए आधार कार्ड बनवा लिया। आधार कार्ड में अपनी उम्र 16 वर्ष दर्शायी है उसी आधार पर मुंशी पुत्र सिराजुद्दीन ने 2020 में दूसरा पासपोर्ट बनवा लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पासपोर्ट बनाने की जानकारी पर एटीएस टीम थाने पहुंची और आरोपी से पूछताछ की। आरोपी मुंशी कई एजेटों के नाम भी पुलिस को बताए हैं पूछताछ के बाद टीम लौट गई। पुलिस का कहना है की आरोपी के फर्जी पासपोर्ट बनवाने की सूचना मिली थी जिसमें उसे गिरफ्तार करके उससे दो फर्जी पासपोर्ट बरामद किए गए हैं, आरोपी को फिलहाल जेल भेज दिया है बाकी की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button