मेरठ: संदेह के आधार पुलिस नें होटल पर मारा छापा, सेक्स रैकेट के भांडाफोड़

मेरठ में गुरुवार सुबह एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. इस छापेमारी के दौरान पुलिस को एक होटल से 28 लोग मिले. गुरुवार की सुबह पुलिस ने वेश्यावृत्ति के शक में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रेक्स हेरिटेज होटल में छापेमारी की.

डेस्क: मेरठ में गुरुवार सुबह एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. इस छापेमारी के दौरान पुलिस को एक होटल से 28 लोग मिले. गुरुवार की सुबह पुलिस ने वेश्यावृत्ति के शक में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रेक्स हेरिटेज होटल में छापेमारी की. मानव विरोधी यातायात इकाइयों की एक टीम ने मेरठ पुलिस के साथ मिलकर सीओ दौराला अभिषेक पटेल के नेतृत्व में छापेमारी की. छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस को देख होटल में भगदड़ मच गई और होटल स्टाफ समेत कमरों में मौजूद दंपत्ति भागने लगे. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

वही पुलिस नें जब जांच की तो वहां से कुल 14 जोड़े मिले. साथ ही पुलिस नें होटल के रजिस्टर की भी जांच की और वहा के कर्मचारियों से पूछताछ भी की. वही इस मामले में पुलिस नें तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने होटल का सीसीटीवी भी खंगाला और रिकार्डिंग ज़ब्त कर अपने साथ लेकर गई. सूत्रों की माने तो पुलिस को देह व्यापार की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी और इसी संदेह के आधार पर पुलिस ने ये छापेमारी की.

हिरासत में लिए गए लोगो से मेरठ पुलिस पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि जिन महिलाओं को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है वो देह व्यापार में सम्मिलित बताई जा रही है. साथ ही इन तीन महिलाओं के साथ पुलिस ने होटल संचालक समेत कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछ ताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि होटल में आपत्तिजनक स्थिति में मिले लड़के और लड़कियों के परिवार जनों को बुलाया जाएगा और इनके बारें में जानकारी ली जाएगी. पुलिस नें होटल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है.

Related Articles

Back to top button