
लखनऊ- बसपा कार्यालय पर चल रही पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक समाप्त हुई. बसपा सुप्रीमो मायावती की अगुआई में हुई इस बैठक में अंबेडकर जयंती व नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. मीडिया से बात करते हुए बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती हम लोग हर निकायस्तर पर मनाएंगे. निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 2, 2023
➡️बसपा कार्यालय में चल रही बैठक समाप्त
➡️मायावती अपने आवास के लिए रवाना हुईं
➡️पदाधिकारियों के साथ मायावती ने की बैठक
➡️निकाय चुनाव को लेकर मायावती ने की बैठक#Lucknow @bspindia @Mayawati pic.twitter.com/XqqbubqJMd
उन्होंने कहा कि टिकट देने का फैसला बहनजी के निर्देश पर होगा. शाइस्ता परवीन को टिकट देने को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं इस पर बाद में निर्णय होगा. निकाय चुनाव को लेकर हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं. विधायक उमाशंकर सिंह ने ओमप्रकाश राजभर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने बहुजन समाज पार्टी का कार्यकाल देखा है. इसलिए उन्होंने बहनजी को प्रधानमंत्री बनाने की मांग उठाई है. हम लोग प्रकाश राजभर के बयान का स्वागत करते हैं.