बसपा कार्यालय पर चल रही कार्यकर्ताओं की बैठक समाप्त, विधायक उमाशंकर सिंह ने बताई पार्टी की रणनीति!

बसपा कार्यालय पर चल रही पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक समाप्त हुई. बसपा सुप्रीमो मायावती की अगुआई में हुई इस बैठक में अंबेडकर जयंती व नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. मीडिया से बात करते हुए बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने पार्टी के रणनीति के बारे में जानकारी दी.

लखनऊ- बसपा कार्यालय पर चल रही पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक समाप्त हुई. बसपा सुप्रीमो मायावती की अगुआई में हुई इस बैठक में अंबेडकर जयंती व नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. मीडिया से बात करते हुए बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती हम लोग हर निकायस्तर पर मनाएंगे. निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

उन्होंने कहा कि टिकट देने का फैसला बहनजी के निर्देश पर होगा. शाइस्ता परवीन को टिकट देने को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं इस पर बाद में निर्णय होगा. निकाय चुनाव को लेकर हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं. विधायक उमाशंकर सिंह ने ओमप्रकाश राजभर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने बहुजन समाज पार्टी का कार्यकाल देखा है. इसलिए उन्होंने बहनजी को प्रधानमंत्री बनाने की मांग उठाई है. हम लोग प्रकाश राजभर के बयान का स्वागत करते हैं.

Related Articles

Back to top button