यू टर्न निर्माण और लागत राशि पर अखिलेश के सवाल पर मंत्री नन्दी का जवाब, बोले- अखिलेश यादव को आधा अधूरा ज्ञान

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार की रात ट्वीट कर नोएडा के सेक्टर 67 में एक यू टर्न निर्माण में एक करोड़ की धनराशि खर्च करने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया था।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार की रात ट्वीट कर नोएडा के सेक्टर 67 में एक यू टर्न निर्माण में एक करोड़ की धनराशि खर्च करने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया था। जिसका जवाब देते हुए मंत्री नन्दी ने ट्वीट में लिखा कि अखिलेश यादव को आधा अधूरा ज्ञान है। एक करोड़ रूपए की धनराशि एक कट निर्माण में खर्च नहीं हुआ है, बल्कि यह कई काम की धनराशि है। जिसका अभी केवल 37 प्रतिशत ही कार्य हुआ है।

मंत्री नन्दी ने अखिलेश यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है कि अखिलेश यादव जी तथ्य छुपाकर आधी-अधूरी बात करना झूठ बोलना होता है। लगता है झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा में आपके और राहुल गाँधी में होड़ लगी हुई है। यह प्रोजेक्ट कुल चार यू टर्न, 100 मीटर रोड चौड़ीकरण और फुटपाथ निर्माण से सम्बन्धित है।

1200 मीटर फुटपाथ की टाइलिंग का कार्य भी शामिल है। अभी केवल एक यूटर्न के निर्माण के साथ कुल 37 प्रतिशत कार्य ही हुआ है बाकी कार्य प्रगति पर है। अल्पज्ञानी और अपरिपक्व सोशल मीडिता सलाहकारों के भरोसे सार्वजनिक रूप से अपनी और अपनी पार्टी की फजीहत कराना ठीक नहीं।

Related Articles

Back to top button