बिहार ₹1710.77 करोड़ की लागत से बन रहा पुल ढहा, मंत्री तेज प्रताप ने बोले- BJP ने पुल को तोड़ दिया

बिहार में अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर 1710.77 करोड़ की लागत से बन रहा फोरलेन पुल रविवार शाम 6.15 बजे अचानक भरभराकर गंगा नदी में समा गया. अब इस को लेकर बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. यह घटना बीते 4 जून को घटी.

पटना; अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर 1710.77 करोड़ की लागत से बन रहा फोरलेन पुल रविवार शाम 6.15 बजे अचानक भरभराकर गंगा नदी में समा गया. अब इस को लेकर बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. यह घटना बीते 4 जून को घटी.

पुल ढ़हने पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए पूछा कि कहा इस पुल हादसे का जिम्मेदार कौन है. पुल का शिलान्यास 2014 में खुद नीतीश कुमार ने किया था.

सम्राट चौधरी ने ने कहा कि उस वक्त तो पथ निर्माण विभाग उनके हाथ में था. 2022 में इस पुल का स्ट्रक्टर गिरा तो इसको लेकर IIT रुड़की में रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट में साफ था कि पुल के स्ट्रक्चर में कुछ खामियां हैं फिर सवाल उठता है कि इसके निर्माण के काम को आगे मंजूरी कैसे दी गई.

पुल गिरने का वीडियो सोशस मीडिया पर खूब वायरल हो रही. वीडियो में पुल ताश के पत्तों की तरह गिरते हुए दिख रहा है. इस मामले में बिहार सरकार में मंत्री व लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि “बीजेपी ने पुल को तोड़ दिया है. हम पुल बना रहे हैं और वे इसे गिरा रहे हैं”.

वहीं, इसके पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि भागलपुर में पहले भी ऐसा हुआ था तब भी हमने पूछा था कि ऐसा क्यों हुआ? 2014 से इसपर काम शुरु हुआ था. पुल गिरने की घटना के बाद हमने विभाग के लोगों को एक्शन लेने के लिए कहा है.

Related Articles

Back to top button
Live TV