अयोध्या के भदरसा गैंग रेप मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के नौकर राजू के साथ पीड़िता की डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई है। हालांकि सपा नेता के साथ पीड़िता का डीएनए मैच नहीं हुआ। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गैंगरेप को लेकर मोईद खान को चर्चा में लाया गया। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद सारी बातें अब साफ हो गई है। मुस्लिम के नाम पर भाजपा बदनाम करना चाहती है।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि अगर हाईकोर्ट रिपोर्ट ना मांगती तो यह रिपोर्ट सरकार प्रकाशित न करती। बीजेपी सरकार पूरी तरह से दलित, संविधान और मुस्लिम विरोधी है। यह मैसेज पूरे प्रदेश में गया है और इस मैसेज से 2027 में जब चुनाव होगा तो भाजपा का सफाया हो जाएगा।
बता दें कि अयोध्या में 12 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान को 30 जुलाई को गिरफ्तार किया था। मोईद खान के साथ उनके नौकर राजू को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पीड़िता की मां ने सपा नेता मोईद खान और उनके नौकर राजू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। आरोप था की इन दोनों से नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और रेप के अश्लील वीडियो भी बनाये। नाबालिग के गर्भवती होने पर इस घटना का खुलासा हुआ था।