भोजपुरी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली मोनालिसा अकसर ही अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती है. मोना अकसर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर किया करती है. हाल ही मोना ने अपने इंडियन लुक में फोटोज शेयर की थी , जिसे देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया था. मोना अपने किलर पोज़ और सिज़्ज़्लिंग लुक्स से हर किसी का दिल चुरा लेती है. उनकी फोटोज पर कुछ ही मिनटों में हज़ारों में लाइक्स आ जाते है. मोना की फैन फोल्लोविंग काफी अच्छी है.
मोना ने अपनी लेटेस्ट फोटोज में ग्रीन कलर का ऑउटफिट पहना है. इस ऑउटफिट में वो बेहद प्यारी लग रही है. मोनलिसा का समर लुक लोगो को खूब पसंद आ रहा है. उनके ड्रेस के साथ – साथ उनके पोज़ बेहद ही कातिलाना है.
मोना कसर ही अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है. मोना ने साल 2017 में भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की थी. मोना ने भोजपुरी के साथ – साथ बॉलीवुड में भी कई शोज किया है, जिनमे नच बलिये, नमक इश्क़ का , नज़र, स्मार्ट जोड़ी, जैसे शोज में नज़र आयी है. मोना को सबसे ज्यादा लोकप्रियता इंडियन टेलीविज़न के शो बिग बॉस 10 में मिली.