महंगाई : मदर डेरी का दूध पीना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ाई कीमतें

अमूल और पराग के अब मदर डेरी के दूधों के दामों में भी इज़ाफ़ा हुआ है. नयी कीमते आज यानी रविवार से प्रभावी हो गयीं. ये नई कीमते फिलहाल दिल्ली में बिकने वाले मदर डेरी के दूध पर लागू होंगी. कंपनी का कहना है कि लागत में इज़ाफ़ा होने के कारण ऐसा किया जा रहा है.

दिल्ली : अमूल और पराग के अब मदर डेरी के दूधों के दामों में भी इज़ाफ़ा हुआ है. नयी कीमते आज यानी रविवार से प्रभावी हो गयीं. ये नई कीमते फिलहाल दिल्ली में बिकने वाले मदर डेरी के दूध पर लागू होंगी. कंपनी का कहना है कि लागत में इज़ाफ़ा होने के कारण ऐसा किया जा रहा है.

नयी कीमतों के बाद अब मदर डेयरी के एक किलो टोकन दूध की कीमत दिल्ली-एनसीआर में 46 रुपये हो गई है, यह पहले 44 रुपये थी. इसी तरह एक किलो पैक के लिए फुल क्रीम दूध की कीमत 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये, टोंड दूध की कीमत 47 से बढ़कर 49 रुपये, डबल टोंड दूध की कीमत 41 रुपये से बढ़कर 43 रुपये और गाय के दूध की कीमत 49 रुपये से बढ़कर 51 रुपये हो गई है. वहीं, आधा लीटर सुपर-टी दूध की कीमत 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये हो गई है.

बढ़ी कीमते दिल्ली के अलावा हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में भी असरदार रहेंगी जिससे दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी.


आपको बता दें कि इसके पहले अमूल और पराग ने अपने दूध के दामों में वृद्धि की थी. अब मदर डेरी के दामों में वृद्धि के बाद ग्राहकों को एक और महंगाई का झटका लगा है.

Related Articles

Back to top button
Live TV