
हल्द्वानी में नगर निगम और जिला विकास प्राधिकरण ने भारी फोर्स के साथ बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 और 12 में 2 अवैध बिल्डिंग पर जेसीबी चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। बीते दिनों कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने यहां छापा मारकर इन अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे।

कमिश्नर की छापेमारी कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने न सिर्फ सरकारी कार्य में बाधा डाली बल्कि अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी की लिहाजा 5 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। 2 दिन का समय दिए जाने के बाद आज नगर निगम और जिला विकास प्राधिकरण ने भारी पुलिस फोर्स के साथ संयुक्त रूप से दोनों अवैध बिल्डिंग को जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया है।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि एक तो अवैध निर्माण किया गया ऊपर से प्रशासन के ऊपर दादागिरी दिखाई, जिस पर मुकदमे की कार्रवाई के साथ आज अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि पूर्व में दिए गए नोटिस के बावजूद 2 दिन के भीतर निर्माण नहीं तोड़ा गया। इसलिए आज जेसीबी चलाकर अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया है।
रिपोर्ट -दिनेश पांडे