नीलाम हुई मुशर्रफ की 13 बीघा जमीन, 1 करोड़ 38 लाख में हुआ सौदा,सरकार को मिले इतने पैसे

बागपत : हमने नहीं पहन रखीं हैं चूड़ियां और न ही हम म्यांमार हैं। ऐसा कहा था पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री डिक्टेटर परवेज मुशर्रफ ने। वैसे तो भारत के इस दुश्मन का अब कोई अस्तित्व नहीं है। परवेज मुशर्रफ की मृत्यु पिछले वर्ष 2023 में 5 फरवरी को ही हो गई थी। लेकिन परवेज मुशर्रफ की कुछ संपत्ती ऐसी भी थी जो भारत में आज तक थी। इसे ही लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, बात ये है कि भारत में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और मिलिट्री शासक जनरल परवेज मुशर्रफ की जमीन नीलाम हो गई है.

आपको बता दे की बागपत में मुशर्रफ की जमीन 1 करोड़ 38 लाख में नीलाम हुई है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के परिवार की 13 बीघा जमीन को शत्रु संपत्ति घोषित कर सरकार ने की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी थी। जिसको 1 करोड़ 38 लाख में नीलाम कर दिया गया है.

वही प्रशासन ने जमीन खरीदने वालो के नाम सार्वजनिक नहीं किया है,जल्द ही जमीन खरीदने वालो के नाम पर ट्रांसफरकर दी जाएगी, आपको बता दे की बंटवारे से पहले मुशर्रफ का परिवार बागपत के कोताना गांव में रहता था. वही अब भारत से जुड़ा मुशर्रफ का ये रिश्ता भी खत्म हो गया है.

Related Articles

Back to top button