Bareilly News: तौकीर रजा के समर्थन में सड़कों पर मुस्लिम समुदाय, पुलिस अलर्ट

पुलिस प्रशासन द्वारा खतरे को देखते हुए पहले से भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Bareilly News: दल इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद (IMC) प्रमुख तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। पुलिस प्रशासन द्वारा खतरे को देखते हुए पहले से भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। ड्रोन से लगातार निगरानी की जा रही है।

बता दें कि ज्ञानवापी को लेकर आए फैसले के विरोध में में तौकीर रजा आज यानी शुक्रवार से जेल भरो आंदोलन कर रहे हैं। पुलिस लगातार नमाजियों और तौकीर रजा के समर्थकों को समझाने का प्रयास कर रही है।

तौकीर रजा ने क्या कहा

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि, हम पुलिस की लाठी से नहीं डरते हैं। कोर्ट का काम पुलिस कर रही है। उन्होंने कहा कि, बुलडोजर की कार्रवाई बंद होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने PM मोदी उत्तराखंड CM धामी पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की।

Related Articles

Back to top button