
मुज़फ्फरनगर जनपद की चरथावल थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व दर्ज हुए एक नाबालिक युवती से रेप के मामले में आज आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। वही आरोपी ने छात्रा को उसके पिता की तबीयत खराब होने का लालच देकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें 2 दिन पूर्व हिंदू संगठन ने थाने में हंगामा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी।
दरअसल दो दिन पूर्व चरथावल थाने में हंगामा करते हुए हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ के एक अनुसूचित जाति की 13 वर्षीय नाबालिक छात्रा के साथ हुए बलात्कार के मामले में मुक़दमा दर्ज कराया था। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में तुरंत धारा 376,504 और पॉस्को एक्ट में मुक़दमा दर्ज कर आज आरोपी गुलफ़ाम को मुखबीर की सुचना पर मंगलवार को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।
बहराल आपको बता दे की इस मामले में पीड़िता का आरोप था की 8 माह पूर्व जब वह स्कूल से अपने घर वापिस लौट रही थी। तो उसी दौरान आरोपी गुलफ़ाम पीड़िता को उसके पिता की खेत पर तबियत ख़राब होने की बात कहकर अपने साथ ले गया था और फिर खेत पर ले जाकर आरोपी ने पीड़िता को डरा धमकाकर उसका बलात्कार कर अश्लील वीडियो बना ली थी, जिसके बाद आरोपी लगातार पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका बलात्कार करता आ रहा था।
जिसकी जानकारी पीड़िता के परिजनों को उस समय लगी, जब पीड़ित युवती की कुछ दिन पूर्व तबियत ख़राब होने पर उसे डॉक्टर के यहाँ ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर ने पीड़िता को 6 माह की गर्भवती बताया था, जिसपर पीड़िता ने आप बीती अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद रविवार को जब पीड़ित परिवार थाने में शिकायत करने पहुँचा,तो आरोप था, की उनकी किसी ने एक ना सुनी, जिसपर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने जब थाने पर आकर हंगामा किया तो पुलिस ने आनन फ़ानन में इस मामले में आरोपी गुलफ़ाम के विरुद्ध धारा 376, 504 और पॉस्को एक्ट में मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की थी।