
मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में गन्ना किसानों में मिलों के खिलाफ रोष देखा जा रहा है। गुस्साए दर्जनों किसानों ने रोहाना इंडियन प्रोटेस्ट गन्ना मिल के सामने देर रात्रि हंगामा करते हुए स्टेट हाईवे 59 पर बढ़ते किसानों के साथ हादसे को लेकर जाम लगा दिया। हंगाम कर रहे गन्ना किसान सड़कों पर मिल प्रशासन की व्यवस्था बिल्कुल ठप होने से नाराज है। बता दें, सड़कों पर मिल प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था न किये जाने से कई गन्ना किसान हादसे का शिकार हो चुके हैं।
वहीं हंगामा कर रहे किसानों के साथ भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का कहना है मुजफ्फरनगर सहारनपुर मार्ग पर किसान सड़कों पर गन्ना लेकर खड़ा रहता है, जिसके चलते पिछले कई दिनों में यहां किसानों के साथ हादसे हुए हैं, वही किसानों में इसी बात को लेकर गुस्सा है की मिल के सामने सड़कों पर मिल प्रशासन की व्यवस्था बिल्कुल ठप है जिसको लेकर किसान अपनी जान को हथेली पर लेकर स्टेट हाईवे पर गन्ना लेकर खड़ा रहता है।
बहरहाल आपको बता दें की रोहाना मिल के पास गन्ना लेकर आने वाले किसानों को मिल के अंदर गन्ना ट्रॉली बूगी खड़ी करने की जगह नहीं है, जिसके चलते किसान स्टेट हाईवे 59 पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर खड़े हो जाती है यही कारण है कि स्टेट हाईवे पर कई कई घंटो का किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर जाम लग जाता है। वही देर रात्रि स्थानीय पुलिस प्रशासन के समझाने पर किसानों ने हंगामा और जाम खत्म कर जल्द ही किसानों की बड़ी समस्या का समाधान कराने की प्रशासन से अपील की।