इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 151 पुलिसकर्मियों को जांच में प्रवीणता व उत्कृष्टता के लिए गृह मंत्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा. गृह मंत्रालय अमित शाह ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी. गृह मंत्रालय के अनुसार, पुरस्कारों को प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में CBI के 15, व लगभग सभी राज्यों के पुलिस कर्मचारी शामिल हैं. इनमें 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.
दरअसल, गृह मंत्रालय हर वर्ष इन्वेस्टीगेशन के मामले में अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को गृह मंत्री पदक देता है. इस साल की शुरुआत में ही सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और अन्य सभी जांच एजेंसियों से पुलिसकर्मियों के नाम मांगे थे. जिन पुलिसकर्मियों के नाम 30 अप्रैल तक प्राप्त हुए थे, उनमें से 151 का चयन किया गया है. जिन्हे यह पदक दिया जायेगा. पिछले साल यह मेडल 152 पुलिसकर्मियों को दिया गया था, जिसमें 28 महिला पुलिस अधिकारी थीं। इससे पहले 2020 में 121 अधिकारीयों को यह मेडल दिया गया था.
बतादें कि वैसे तो आतंकवादियों, अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने वाले अधिकारियों और जवानों को हर साल सम्मानित किया ही जाता है, लेकिन अपराध की अच्छी तरह से जांच करके अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने वाले पुलिस कर्मचारियों और जवानों को सम्मान नहीं मिला. ऐसे में 2018 से तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पुरस्कार की शुरुआत की. जिसके अंतर्गत पुलिसकर्मियों को काम में ईमानदारी व भक्ति और असाधारण साहस को दिखाने के लिए सम्मानित किया जाता है.