चंपावत में NHM कर्मियों का वेतन को लेकर विरोध, तीन महीने से नहीं मिला मानदेय

चंपावत/लोहाघाट। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत आशा कार्यकर्ता, आउटसोर्स कर्मचारी व विशेषज्ञ चिकित्सक तीन माह से वेतन न मिलने से नाराज़ हैं। मंगलवार को नाराज NHM कर्मियों ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में काली पट्टी बांधकर काम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

राकेश पंत और उमेश जोशी के नेतृत्व में हुए इस शांतिपूर्ण विरोध में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मृणालिनी समेत कई कर्मचारी शामिल रहे। कर्मियों का कहना है कि पिछले तीन महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण उन्हें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

डॉ. राकेश पंत ने बताया कि कर्मचारियों के सामने परिवार का भरण-पोषण तक करना मुश्किल हो गया है। कर्मियों ने बताया कि वे कई बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) चंपावत से वेतन दिलवाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मानदेय नहीं मिला, तो वे आंदोलन को तेज करने को मजबूर होंगे। उन्होंने शासन-प्रशासन से तत्काल वेतन जारी करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button