
सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने ट्वीट कर भाजपा नेता और केंद्रीय सड़क, राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया. दरअसल, उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दूसरे दिन नितिन गडकरी लखनऊ पहुंचे थे जहां कार्यक्रम के एक सत्र में बोलते हुए उन्होंने दिवंगत मुलायम सिंह यादव को याद किया और एक किस्सा सांझा किया.
तब नितिन गडकरी ने अपने संबोधन के दौरान कहा था कि दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव बताया करते थे कि समाजवाद के पुरोधा राम मनोहर लोहिया अपने दौर में हाथ से रिक्शा खींचने वालों की गाड़ी में बैठने से बचते थे. उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया का मानना था कि ये बहुत शर्मसार कर देने वाली बात है कि एक आदमी, आदमी को बिठाकर खींच रहा है.
तब नितिन गडकरी ने ई-रिक्शे का जिक्र करते हुए कहा कि इससे ये प्रथा बंद होने के कगार पर है. बहरहाल, नितिन गडकरी के इसी बात को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को ट्वीट कर उनका आभार जताया. सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल ने ट्ववीट में लिखा, “लोहिया जी और नेताजी के विचार सदियों तक दुनिया को स्पंदित करते रहेंगे.वाकई ऐसे थे लोहिया और हमारे नेता जी. आभार गडकरी जी. यही असली लोकतंत्र है.”