खजुराहों में गठबंधन प्रत्याशी का नामांकन रद्द, नही कम हुई भाजपा की मुश्किलें, सपा-कांग्रेस ने लिया ये फैसला

मध्य प्रदेश के खुजराहों लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया है। इसके बाद इंडिया अलायंस ने एक...

मध्य प्रदेश के खुजराहों लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया है। इसके बाद इंडिया अलायंस ने एक बड़ा ऐलान किया है। शनिवार को गठबंधन की तरफ से खजुराहो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे किसी अन्य प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही गई।

गौरतलब है कि खजुराहो लोकसभा सीट इंडिया अलायंस के सहयोगी दल समाजवादी पार्टी के खाते में है। इस सीट से समाजवादी पार्टी ने मीरा यादव को प्रत्याशी बनाया था। हालांकि कलेक्टर द्वारा नामांकन पत्र की जांच किए जाने के बाद मीरा यादव के नामांकन को रद्द कर दिया गया है। इसके बाद सपा – कांग्रेस गठबंधन की तरफ से किसी अन्य प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया।

कांग्रेस सपा के इस फैसले के बाद सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। एमपी की इस सीट से भाजपा की ओर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा खुद ताल ठोंक रहे हैं।

सपा की तरफ से की गई अधिकारी के फैसले की आलोचना

इससे पहले बीजेपी के खिलाफ ठोस प्लान तैयार करने के लिए इंडिया अलायंस के घटक दलों की बैठक हुई. मीरा यादव का नामांकन रद्द होने पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित इंडिया अलायंस के घटक दलों ने पन्ना कलेक्टर और रिटर्निंग अधिकारी के फैसले की आलोचना की है. इंडिया अलायंस के नेताओं ने रिटर्निंग अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Related Articles

Back to top button